प्रख्यात सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्ता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूजा अर्चना के लिए लम्बी लम्बी कतार देखी गई

रजरप्पा : प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा में माँ छिन्नमस्ता के दरबार में आषाढ़ शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि रविवार को श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ देखी गई । चूंकि रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण अत्यधिक मात्रा में श्रद्धालुओं का माता के दर्शन के लिए आना स्वाभाविक है । इस शुभ दिन होने के कारण अहले सुबह से ही बिहार, बंगाल, उड़ीसा तथा झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जमा होने लगी थी। इस दौरान हजारों भक्तों ने रजरप्पा में माँ छिन्नमस्ता की पूजा अर्चना कर माँ भगवती से अपने मंगल कामना का आशीर्वाद लिया । पूजा अर्चना के उपरांत अनेकों भक्तों द्वारा बकरों की बलि भी दी गई । इधर मंदिर में अत्यधिक भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं की लम्बी कतार काफी दूर तक लगी रही तथा श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने के लिए घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा । भीड़ के कारण सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस इंतजाम में रजरप्पा थाना तथा रजरप्पा मंदिर ओ.पी.के काफी संख्या में जवान तैनात थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *