I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में संयोजक के नाम पर अबतक नहीं हुआ फैसला,सीट शेयरिंग फाइनल नहीं
मुंबई: मायानगरी मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में 28 दल जुटे। इस बैठक में अबतक न तो संयोजक का नाम तय हो पाया है और न ही सीट शेयरिंग का कोई हल निकाल पाया है। यही नहीं अबतक लोगों झंडा भी फाइनल नहीं हो पाया है। विपक्षी गठबंधन में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा क्या होगा से ज्यादा देश के लोग यह जानना चाहते हैं कि सीटों का बंटवारा कैसे होगा। लेकिन फिलहाल खबर यह है कि आपस के मतभेदों को सुलझाने मुम्बई में एकत्र हुए विपक्षी पार्टियों का I.N.D.I.A. गठबंधन न तो संयोजक का नाम तय कर पाया है और न ही सीट शेयरिंग का कोई हल निकाल पाया है। और तो और एक साझा कार्यक्रम भी अपने लिये तय नहीं कर पाये हैं। ऐसा तो होना ही था। एक परिवार के अन्दर इस तरह के मामले आसानी से नहीं सुलझते तो फिर सिर्फ स्वार्थ के लिए साथ आये लोगों के बीच की समस्याएं इतनी आसाना से कैसे सुलझ जायेंगी? मुम्बई आये विपक्षी दलों का मकसद यही है कि हर सीट पर इस तरह से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी उतारा जाये जिससे भाजपा को अगर रोका नहीं जा सके तो उसे कम से कम सीटों पर समेटा जरूर जा सके। विपक्षी एकता की जब शुरुआत हुई थी तब सभी दलों का यही कहना था कि भाजपा को 100 से कम सीटों पर समेटना है। इसको लेकर उन्होंने पिछले चुनावों के अंकगणित के हिसाब से सारी प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन यहां सबसे बड़ी बाधा यह है कि सीटों का बंटवारा कैसे किया जाये। हर बड़ी पार्टी अपने लिए ज्यादा सीटें भी रखना चाह रही है और अपनी सीटों का बलिदान भी नहीं देना चाह रही।