रामनवमी में चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर, 4200 लाठीधारी जवान और 5000 गृह रक्षक भी रहेंगे तैनात
रांचीः रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रखने के लिए केंद्रीय सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स की पांच कंपनियों को संवेदनशील जिलों में तैनात किया जा रहा है। खुफिया इनपुट के बाद प्रदेश में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। इसके अलावा 10 हजार से अधिक अतिरिक्त जवान जिलों में तैनात किए जा रहे हैं। 25 अतिरिक्त डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर, 190 दारोगा-जमादार और खुफिया विभाग के 50 सब इंस्पेक्टर को जिलों में तैनात कर दिया गया है। रैपिड एक्शन फोर्स के अलावा झारखंड पुलिस की रैपिड एक्शन पुलिस, आतंकवाद निरोधी दस्ता की एक कंपनी, डॉग स्क्वायड, अश्रु गैस, अग्निशमन की गाड़ियां और सशस्त्र बल के जवान भी लगाए गए हैं। करीब 4200 लाठीधारी जवान और 5000 गृह रक्षक भी जिलों में तैनात कर दिए गए हैं।