रामनवमी शोभायात्रा में मायुम नगर शाखा ने रामभक्तों के बीच शरबत वितरण किया

खूंटी: श्रीरामनवमी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच खूँटी नगर शाखा द्वारा शरबत वितरण किया गया। मंच के सभी सदस्य उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर में राजेश जैन के सहयोग से राजेश वस्त्रालय के सामने मंच का शरबत वितरण शिविर लगा ।मंच के युवा ओम प्रकाश शर्मा एवं संदीप पीपुरिया के नेतृत्व में शरबत बनाने का कार्य हुआ। मंच की युवा टीम ने कारीगर का खर्च बचाया और अपनी कला का प्रदर्शन किया ।
वहीं मंच की नारी शक्ति ने दूसरी बार रामनवमी के शिविर में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज की। शरबत वितरण के दौरान पूरे समय शिविर में मौजूद रहकर सेवा कार्य किया ।शिविर में बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया सांची पिपुरिया, आरवी पिपुरिया, सानवी अग्रवाल, मोहित जैन, अरनव जैन, अनाया सरावगी, वान्या सरावगी सहित अनेक बच्चों ने राम भक्तों को शरबत पिलाया । आशीष पीपुरिया, संदीप पिपुरिया, प्रिंस अग्रवाल, गौरव जैन, अंकित जैन ने आगे बढ़कर जुलूस के बीच में जाकर एक-एक राम भक्तों को अपने हाथों से शरबत पिलाया इनका योगदान बेहद सराहनीय है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के अध्यक्ष श्री अखिल सरावगी, सचिव मुकुल पिपरिया, कोषाध्यक्ष अनुराग प्रतीक, उपाध्यक्ष श्वेता भला सहित पूर्व अध्यक्ष अंकित जैन, आशीष पिपुरिया, शिवांगी पिपुरिया, नेहा सरावगी, सिमरन जैन, प्रिंस अग्रवाल, गौरव जैन, ओम शर्मा, नूपुर अग्रवाल, बंटी जैन, काली जैन, संजय जैन, मोनी जैन, राजेश जैन, प्रवीन जैन, अशोक जैन, हिमांशु अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, विशाल जैन, सहित मंच के वरीय सदस्य श्री चिरंजी लाल जैन, अरुण पिपुरिया, अरविंद जैन जी का योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *