पतरंगी में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ का विधायक पटेल ने किया उद्घाटन यज्ञ से क्षेत्र में आती है शांति व खुशहाली-जे पी पटेल
गिद्दी: पटरंगी गाँव में पांच दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञ पंडाल का मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल के द्वारा उद्घाटन फीता काटकर किया गया।विधायक श्री पटेल ने कहा कि यज्ञ होने से क्षेत्र में सुख शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि आपका विधायक हमेशा सभी के साथ है। यज्ञ समिति के सभी सदस्यों को उन्होंने शुभकामनाएं दी। समारोह में मुख्य रूप से भाजपा नेता सुखदेव यादव, प्रकाश कुमार, जिप सदस्य प्रत्याशी नंदकुमार महतो,मंडल महामंत्री गुलचंद महतो,बंसत प्रजापति ,मंगलदेव महतो,भोला महतो,लालदेव महतो,कृष्ण राम,तुलसी महतो,कमलनाथ गंझू एवं यज्ञ समिति के सदस्य पंचम राम,दिलीप कुमार, पुनम देवी, राजकुमार महतो,उमेश महतो,अर्जुन महतो,सरस्वती देवी, केतर महतो,शंकर राम,मनोज मिश्रा, रिता देवी, राजाराम प्रकाश कुमार और यज्ञाचार्य मनोज पांडेय,आचार्य अजित तिवारी,उपाचार्य धीरज पांडेय, प्रवचनकर्ता सुश्री राधव प्रिया वृंदावन धाम शामिल थें।

