पटना में राजद का पोस्टर, पुष्पा राज बने लालू बोले- मैं झुकेगा नहीं, किधर किया इशारा ?
पटना : बिहार के दो प्रमुख दल राजद और जदयू के बीच पोस्टर वार नई बात नहीं है। राजद समय-समय पर जदयू के विकास पर तंज कसता रहा है तो जेडीयू कई बार पोस्टरों के माध्यम से लालू का जंगलराज दिखा चुका है। हाल के दिनों पोस्टर के हमले बंद हो गए थे। रविवार को फिर पटना में लगा एक पोस्टर सुर्खियां बटोर रहा है। राष्ट्रीय जनता दल आफिस के बाहर यह पोस्टर लगाया गया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के साथ राजद सुप्रीमो के बड़े तेजप्रताप भी दिख रहे हैं। नीचे नीतीश कुमार का फोटो है। सबसे बड़ी तस्वीर में फिल्म पुष्पा के पुष्पाराज बने लालू हैं, जो कह रहे हैं कि मैं झुकेगा नहीं। पटना में यह पोस्टर राजद के कार्यकर्ता प्रेम कुमार यादव ने लगवाया है। कटाक्ष नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी की लखनऊ में हुई मुलाकात पर किया गया है।
राबड़ी ने भी किया था नीतीश पर हमला
बिहार सीएम नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने गए थे। इस दौरान नीतीश की लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हुई थी। नीतीश के पीएम को किए अभिवादन को बिहार में विपक्ष ने मुद्दा बना लिया था। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि केंद्र और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है। योगी के शपथ ग्रहण में मोदी के पैर पर गिरने की नीतीश की कुछ तो मजबूरी रही होगी। हालांकि राबड़ी के बयान पर जदूय ने पलटवार भी किया था। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू परिवार के संस्कार क्या हैं ये सब जानते हैं। उनके परिवार में तो लोग एक दूसरे को ही गाली देते हैं। उपेंद्र ने कहा था कि राबड़ी बताएं कि उन्होंने अपनी बहू के साथ क्या किया था।