खनिज प्रभावित क्षेत्रों में वहां की परिवेश के अनुसार योजनाओं का चयन करें :डीसी

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्याे के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से पूर्ण करायें।
ताकि खनिज प्रभावित उन क्षेत्रों में वहां की परिवेश के अनुसार योजनाओं का चयन किया जाय एवं सही विकास हो सके।
साथ ही योजनाओं का चयन पारदर्शी तरीके से ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से किया जाय।
जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्व में कुल 24 योजनाएँ ली गई थी, जिसमें कुल 18 योजनाएँ पूर्ण हो चुकी है, शेष प्रगति पर हैं। संबंधित कार्यकारी एजेन्सी को योजनाएँ पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने हेतु निदेश दिये गये है।
खूँटी जिला के DMFT हेतु District Action Plan 2023 का अनावरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 से लेकर आने वाले वर्षों में DMFT मद से किये जाने वाले कार्यों की चर्चा की गई। साथ ही अबतक DMFT मद से कियान्वित योजनाओं के सफल संचालन के विषय पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान लखपति किसान योजना के तहत किसानों के आय वृद्धि हेतु JSLPS से समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि किसानों की आय वृद्धि का उद्देश्य पूर्ण किया जा सके। इसमें DMFT से आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देश दिया गया।
मौके पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए आवश्यक रूप से कार्य किए जाय।
सभी खनन प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल एवं स्कुलों में शौचालय के अद्यतन स्थिति से संबंधित रिपोर्ट की मांग संबंधित विभाग से की जाए ताकि DMFT मद से स्थिति का सुधार किया जा सके। साथ ही खनन प्रभावित क्षेत्रों में परिवहन हेतु बनाए गये रोड की
अद्यतन स्थिति प्राप्त किया जाए ताकि DMFT मद से स्थिति का सुधार किया जा सके।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जन कल्याण के तहत यदि कोई प्रस्ताव DMFT मद से किये जाने योग्य है उसे उप विकास आयुक्त / जिला खनन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्विति समिति की जिला स्तरीय बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई।* मौके पर पी. डी, आई. टी. डी. ए ने एकीकृत बाल विकास सेवाओं की समुचित उपलब्धता, विद्यालय शिक्षा की उपलब्धता में सुधार, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के संबंध में उपायुक्त को अवगत कराया।
इस दौरान उपायुक्त ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रो को समुचित रूप से विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों की आधारभूत संरचनाओं को बेहतर करना आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला आयोजित करने की बात कही।
बैठक में उपायुक्त ने विशेष रूप से आजीविका संवर्धन के लिए सखी मंडल की महिलाओं को लखपति किसान योजना से जोड़ते हुए उनके रोजगार सृजन और आर्थिक विकास के संबंध में चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *