हरमू पटेल पार्क के सामने बाइक सवार अज्ञात युवक ने युवती को गोली मारी,घायल युवती अस्पताल में भर्ती
रांची: राजधानी रांची के व्यस्त इलाकों में से एक हरमू के पटेल पार्क के सामने गली में शुक्रवार की देर शाम एक युवती को गोली मारी गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधी युवती को गोली मारकर अपने बाइक से मौका ए वारदात से फरार हो गए।
मौके पर अरगोड़ा थाना पुलिस पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई पर जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवती नवादा की रहने वाली है यहां हॉस्टल में रहती थी।

