धनबाद में पुलिस और डकैतों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, एक डकैत की मौत, आए थे मुथुट फाइनांस लूटने कंपनी को लूटने
धनबाद। कोयलानगरी धनबाद में पुलिस और डकैतों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। एक डकैत को पुलिस ने मार गिराया। वहीं तीन को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह पांच बजे बैंक मोड़ के समीप मुथूट फाइनेंस कंपनी में डकैती करने आये अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से फायरिंग भी हुई। जानकारी के अनुसार पांच अपराधी लूट को अंजाम देने के लिए फाइनांश कंपनी के अंदर घूस गए थे। अपराधियों ने हथियार के बल पर कंपनी के कर्मचारियों को अपने कब्जे में भी ले लिया था। इस बीच इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे ईलाके की घेराबंदी कर दी। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गुरुद्वारा के समीप शॉपिंग कंपलेक्स से गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई दी, जिससे सड़क पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। फिलहाल पुलिस घेराबंदी कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। है

