बिहार में बालू तस्करों के हौसले बुलंद, पुलिस पर ही कर दी फायरिंग
बांका। बिहार में बालू तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं। इस अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि तस्करों ने रेड मारने गई पुलिस पर ही फायरिंग कर दी। चांदन नदी से अवैध खनन को लेकर प्रतिबंधित राजापुर एवं रामपुर घाट पर यह घटना हुई है। जानकारी के अनुसार लगभग एक दर्जन राउंड गोली बालू तस्कर एवं पुलिस के बीच चलने की सूचना है। इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात भागलपुर जिले के सजौर एवं अमरपुर के सक्रिय बालू तस्कर देर रात अमरपुर थाना क्षेत्र के राजापुर घाट होकर नदी में लगभग पचास की संख्या में ट्रैक्टर लेकर अवैध खनन करने के लिए नदी में प्रवेश किया।
अमरपुर थाना क्षेत्र में बालू नहीं रहने के कारण बालू तस्कर रजौन थाना क्षेत्र के रामपुर घाट सीमा में प्रवेश कर अवैध खनन करने लगे। इसी बीच जब रजौन पुलिस नदी में छापामारी करने पहुंची तो बालू तस्करो ने पुलिस पर गोली चलाई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की है। पुलिस ने नदी में पांच ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।