बिहार में दारोगा भर्ती की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को, 47 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से दारोगा-सार्जेंट की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में 47 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। बिहार पुलिस में दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है। 26 दिसंबर 2021 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम दो फरवरी को जारी किया गया। 24 अप्रैल को दो पालियों में मुख्य परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए पटना के अतिरिक्त गया व मुजफ्फरपुर में भी परीक्षा आयोजित किए जाएंगे। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद फाइनल परिणाम जारी किए जाएंगे।