एक्शन में लातेहार जिला प्रशासन, नाबालिक की शादी पर 400 लोगों पर केस ठोंका
लातेहारः लातेहार जिला प्रशासन उस वक्त एक्शन मोड में आ गया, जब सूचना मिली की एक नाबालिक लकड़ी की शादी कराई गई है। यह शादी तरवाडीह गांव में हुई। इससे पहले 28 अप्रैल को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यह शादी नहीं करने की बात कही थी। आगाह भी किया था कि यह शादी नियम के खिलाफ है। इसके बावजूद नाबालिक की शादी करा दी गई। इसकी सूचना मिलने पर लातेहार के बीडीओ ने पंचायत सेवक से विस्तृत जानकारी ली और लड़की के मां- बाप सहित 400 लोगों पर एफआइआर दर्ज करा दिया। एफआइआर दर्ज होने के बाद पूरे इलाके में अब तक यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

