अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी में विभाग ने बालू लदे वाहन को किया जब्त
रांची : जिला खनन पदाधिकारी और उसकी टीम अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में रविवार की सुबह करीब 6 बजे बजे गस्ती के दौरान टाटीसिल्वे से नामकुम की ओर दो टर्बो वाहन jh01बीएल-5309 एवं j01एफसी-7038 बालू का परिवहन कर रहे थे। उपरोक्त दोनों वाहन चालकों से परिवहन चालान की मांग की गई, जिस पर दोनों वाहन चालकों द्वारा चालान प्रस्तुत नहीं किया गया। जांच के बाद दोनों वाहनों का चलन का समय अवधि समाप्त हो चुका था। दोनों वहां तैतर टोली पास पकड़ा गया। दोनों वाहनों को थाना परिसर में सुरक्षा रखा गया है। साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए अग्रसर है। इसके अलावा दूसरी घटना सुबह करीब 5:30 बजे टाटीसिलवे से महिलोंग की ओर बालू ले जा रहे टर्बो को रोका गया एवं चालक से परिवहन चालान की मांग की गई। जिस पर चालक ने बताया गया कि उसके पास परिवहन चालान नहीं है। उसके बाद थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी गई एवं वाहन को थाना परिसर में लगाने को कहा गया। वहीं चालक मौके पर फरार हो गया, अवैध बालू परिवहन करते टर्बो का रजिस्टर संख्या जेएच02 बीएल-1227 है। बालू लदे उक्त वाहन को थाना परिसर में रखा गया है और कानूनी कार्रवाई के लिए अग्रसर है। यह जानकारी जिला खनन कार्यालय में पदस्थापित खान निरीक्षक शुभम दत्ता ने दी है।