देश को आगे आगे बढ़ाने में वैश्य समाज की अहम भूमिका:गिरीश संघी

रांची:अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन झारखंड प्रदेश द्वारा आज श्री दिगंबर जैन भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया रांची एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ गिरीश कुमार संघी गुडगांव के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल का राँची  पहुंचने पर रांची महानगर के अध्यक्ष राम मनोज साहू के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया रांची पहुंचने पर हे हिनू  स्थित कर्पूरी ठाकुर एवं भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । कार्यक्रम की शुरुआत  दीप प्रज्वलित के साथ शुरु हुई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्रदेश के अध्यक्ष बली राम साहू की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश संघी ने कहा वैश्य समाज एक विशाल समाज है वैश्य समाज के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती हमारा समाज एक सभ्य समाज
है हमारा समाज लड़ाकू नहीं है बल्कि मिलजुल कर सब को साथ में लेकर चलने वाला है यही हमारे संस्कार है डेमोक्रेसी के लिए यह एक अच्छी बात है डेमोक्रेसी में वोट उसी को मिलता है जिसके अच्छे आचरण और संस्कार होते हैं वैश्य समाज को एक साजिश के तहत विभिन्न उप   जातियों में बांट दिया गया है जातियों को जोड़कर एक सशक्त समाज का निर्माण करना संगठन का उद्देश्य
है जी  दिन सभी उप जाति संगठित हो जाएंगे उस दिन राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में विशाल रुप  में होगा वैश्य समाज के बिना सभी समाज सुन है राजनीति पार्टियों ने आजादी के बाद से ही वैश्य समाज को एक षड़यंत्र के तहद  बांटने का काम किया इसलिए समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी को संगठित होना होगा।
राष्ट्रीय महामंत्री पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा समाज को आगे बढ़ाना है तो समाज के बच्चों को शिक्षित करना होगा वैश्य समाज आज पूरे देश भर में स्कूल धर्मशाला मंदिर हो या कोई आपदा समाज  निस्वार्थ भावना से सेवा कार्य इन सभी माध्यम से करती आ रही है वैश्य समाज सभी समाज की भलाई के लिए  काम करती है सभी उप जाती को लेकर मजबूत संगठन झारखंड में बने ताकि वैश्य समाज का उत्थान हो सके।
राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल ने झारखंड प्रदेश वेश महासम्मेलन के नए प्रदेश अध्यक्ष के रुप में ज्ञान शंकर  एवं महामंत्री संजय चौधरी को मनोनीत किया।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान शंकर ने कहा झारखंड में सभी के सहयोग से एक सशक्त संगठन पंचायत स्तर तक सभी जिलों में निर्माण करेंगे वही झारखंड में झारखंड प्रदेश वैश्य महासम्मेलन का एक आधुनिक कार्यालय का निर्माण जल्द किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी ghatak दलों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारु राष्ट्रीय मंत्री प्रेम कटारुका  डॉ विजय प्रकाश डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय पलामू कि मेयर अरुणा शंकर पूर्व महा अधिवक्ता अजीत कुमार ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ त्रिवेणी नाथ साहू संजय पोद्दार ललित चौधरी राम मनोज साहू अजय जैसवाल राहुल चौधरी सहित झारखंड के सभी जिलो के प्रतिनिधि हजारों की संख्या में शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *