जंग का असर: पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स रद्द, सुरक्षा चाक-चौबंद
पटना। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब हवाई यातायात पर भी साफ दिखने लगा है। देशभर के कई एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स रद्द की गई हैं और सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच अब आसमान भी सावधान हो गया है। पटना एयरपोर्ट पर 10 मई तक कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। खासकर पटना से भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और गाजियाबाद जाने और आने वाली फ्लाइट्स को रद्द किया गया है।सिर्फ उड़ानों पर ही नहीं, बल्कि एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था भी पहले से कहीं ज्यादा कड़ी कर दी गई है। तीन लेयर की सुरक्षा में जवानों को तैनात किया गया है। हर आने-जाने वाली गाड़ी की गहन जांच हो रही है और यात्रियों के सामान को भी बारिकी से स्कैन किया जा रहा है।पटना एयरपोर्ट के जिन 6 विमानों को शनिवार तक के लिए रद्द किया गया है, इनमें चार इंडियो एयरलाइन्स की हैं, तो दो एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैं।जिनमे इंडिगो की विमान संख्या 6E 6485 भुवनेश्वर-पटना, पटना-भुवनेश्वर, 6E 6394 चंडीगढ़-पटना, पटना-चंडीगढ़, IX1591 हिंडन-पटना, पटना-हिंडन फ्लाइट रद्द कर दी गई हैहालांकि एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि ये कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाए गए हैं।तो जंग का यह साया अब देश के अंदरूनी यातायात पर भी असर डाल रहा है। पटना समेत कई शहरों में अलर्ट है और हर कदम पर सतर्कता बरती जा रही है। रिपोर्ट अनमोल कुमार।

