राज्य में अवैध रूप से कोयले की तस्करी जारी, पिपरवार के जंगलों में भारी मात्रा में कोयला डंप

चतरा : सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य में अवैध रूप से कोयले के खनन पर रोक लगाने का सख्त फरमान जारी किया है. लेकिन, उसके बाद भी उनके आदेश को ठेगा दिखाते हुए चतरा जिला के पिपरवार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला की तस्करी का धंधा चल रहा है। पिपरवार थाना क्षेत्र के जंगलों में भारी मात्रा में कोयला का भंडारण कर वहां से प्रतिदिन पांच से दस ट्रक कोयला बाहर भेजा जा रहा है.

कोयला तस्करों और पुलिस में बेहतर तालमेल नहीं होने के वजह से जंगल में कोयला का स्टाक में पड़ा हुआ है। पिपरवार क्षेत्र के जंगलों में बीते बुधवार की शाम तक दो अवैध कोयला स्टाक के केंद्र में लगभग दस ट्रक कोयला पड़ा हुआ था। इस क्षेत्र में अवैध रूप खनन कर चोरी छुपे तस्कर जंगलों में कोयला डंप कर रहे हैं, जिसे रात के अधेरे में दूसरे जगहों पर भेजा जाता है. पुलिस को भी इसकी जानकारी है। पुलिस के संरक्षण में ट्रक को मेन रोड़ तक लाया जाता है। कुछ स्थानीय यू्वक इस काले कारनामे का विरोध करना चाहते हैं. लेकिन सुरक्षा के कारणों और स्थानीय पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने के भय से ऐसा नहीं कर पाते हैं। कुछ युवकों ने बताया की बाहरी लोगों से पुलिस कोयला तस्करी करा रही है और स्थानीय युवकों को परेशान किया जा रहा है। कुछ लोगों को ऐसा भी मानना है की कुछ भ्रष्ट किस्म के पुलिस अधिकारी कोयला का अवैध कारोबार में लिप्त होकर पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे हैं।तो कुछ लोगों को कहना है कि जिनके हाथों में थाना क्षेत्र की सूरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.

पुलिस के आला अधिकारियों के आदेश को अनदेखी कर कोयले की तस्करी जारी है,जो राज्य हित में ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *