IIT-ISM के बीटेक और एमटेक के छात्र ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग को लेकर दिया धरना
धनबाद: IIT-ISM के बीटेक और एमटेक के छात्र मंगलवार को ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। छात्रों का कहना है कि जब पूरी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों ली जा रही है। इसी को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के समूह ने IIT के एडमिन ब्लॉक घेर लिया। इस ब्लॉक में निदेशक राजीव शेखर का कार्यालय है। छात्रों का कहना है कि IIT कानपुर भी पहले ऑफलाइन परीक्षा कराने जा रहा था बाद में इसे कैंसिल कर दिया। बीटेक और एमटेक के 2000 छात्र ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हैं। मामले की गंभीरता को देख IIT-ISM प्रबंधन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बावजूद छात्र हटने को तैयार नहीं हुए। विवाद बढ़ता जा रहा है।

