जनता ने मौका दिया तो परिषद क्षेत्र होगा सर्वांगीण विकाश- पूनम सोनी
चितरपुर उत्तरी जिला परिषद उम्मीदवार पूनम सोनी लगातार लोगों के बीच पूरे चितरपुर उत्तरी परिषद क्षेत्र जन संपर्क अभियान चलाने का सिलसिला काफ़ी जोरों से जारी करते हुए आम आवाम और खास से अपने चुनाव चिन्ह एयरकंडीशनर छाप में मतदान करने की अपील कर रही हैं।
मीडिया से बात करने के दौरान
आज भी परिषद के किसान भाइयों के पास सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण हमारे किसान भाई परेशान रहते हैं।मैं सभी पंचायत के किसान भाइयों को विश्वास दिलाती हूं कि आप मुझे एक बार सेवा का मौका दें निश्चित तौर पर आपके समस्याओं का समाधान करूँगी।। सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ शत-प्रतिशत आप तक पहुँचाऊँगी।। आपके फसल का उचित मूल्य प्राप्त हो इस दिशा में भी मैं सदैव प्रयास करूंगी। सभी पंचायत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करूंगी।

