लालू यादव में हिम्मत है तो पं. धीरेंद्र शास्त्री को जेल भेज कर दिखाएं : अश्विनी चौबे
बक्सर : पटना के नौबतपुर में 13 मई से बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम है। जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बयानबाजी भी तेज हो रही है। अब केंद्रीय राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बयान देने वालों पर करारा हमला बोला। इसी के साथ उन्होंने सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव साफ चुनौती दी है।
अश्विनी चौबे ने राजद सुप्रीमो को साफ-साफ चैलेंज करते हुए कहा कि लालू यादव को अगर हिम्मत है तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जेल भेज कर दिखा दें। धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी के अनुवाई (भक्त) हैं। उनको जेल में बंद करने की बात कह रहे हैं। लंका दहन हो जाएगा।
प. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आगे आए अश्विनी चौबे ने कहा कि जो जेल भेजने की बात कह रहे हैं उन्हें रावण से सबक सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लूटने वाला है, वह बाहर रहे और जो संस्कृति का रक्षा कर रहा है वह जेल में रहे। हिम्मत है लालू प्रसाद को तो बागेश्वर बाबा को जेल में डाल दें। ऐसे सनातन संस्कृति का प्रचार करने वाले धर्मावलंबी, ऐसे हनुमान के भक्तों को जेल में बंद करेंगे? अश्विनी चौबे ने कहा कि हनुमान जी को बंद करके पूछ में आग लगा दी गई थी। क्या हुआ परिणाम, स्वर्ण महल लंका जल गया, जहां रावण का सदा-सदा के लिए अंत हो गया।
राजद और PK के साथ जाने वाले IAS-IPS घलमेल करने वाले
राजद और प्रशांत किशोर की टीम में कई आईएएस और आईपीएस शामिल होने पर अश्विनी कुमार चौबे ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आईएएस और आईपीएस द्वारा सदस्यता लेने से कुछ नहीं होने वाला है। इसकी जांच होनी चाहिए। ये सब घालमेल करने वाले लोग हैं।
बता दें कि रविवार (7 मई) को राजद में एक पूर्व डीजीपी करुणा सागर ने सदस्यता ली है। वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज में कई रिटायर्ड आईएएस पटना में सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। रविवार को 12 पूर्व आईपीएस भी प्रशांत किशोर की टीम में शामिल हुए हैं।

