अगर सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होती है तो कल्पना सोरेन के सीएम बनने पर चर्चा
रांची: जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम सीएम आवास के अंदर सवाल कर रही है। सीएम हेमंत सोरेन उन सवालों का सामना कर रहे हैं। ईडी की पूछताछ कब तक चलेगी यह किसी को जानकारी नहीं है। ईडी सीएम हेमंत सोरेन के सवालों से यदि संतुष्ट नहीं हुई तो सीएम को गिरफ्तार भी कर सकती है। यदि सीएम गिरफ्तार हो जाते हैं तो वैसी स्थिति में राज्य का अगला सीएम कौन होगा यह चर्चा का विषय बना हुआ है। ईडी के पूछताछ से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठक कर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही कल्पना सोरेन के नाम पर अधिकांश सत्ता पक्ष के विधायकों का समर्थन भी मिल चुका है। राजनीतिक बाजार में कल्पना सोरेन के सीएम बनने की चर्चा तेज हो गई है। अब देखना होगा कि ईडी की पूछताछ के बाद क्या स्थिति बनती है।