अगर कोई व्यक्ति झारखंड को तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसका प्रतिकार होगा: बैद्यनाथ राम
रांची: झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बैद्यनाथ राम ने बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे के संसद में दिए बयान पर तीखा हमला बोला है।
विधान सभा के मानसून सत्र में दूसरे दिन मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति झारखंड को तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसका प्रतिकार किया जायेगा। हम लोग सदन से सड़क तक विरोध करने से पीछे नहीं हटेंगे।
बीजेपी विभाजन की राजनीति कर रही है।झारखंड की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र में विपक्ष सदन में अपने सवालों का जवाब लेना ही नहीं चाहती है। जबकि सारे सवालों का जवाब देने के लिए राज्य सरकार तैयार थी। बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा कर समय की बर्बादी करने का काम किया है। क्षेत्र से जुड़े जनता की समस्याओं को उठाने का काम नहीं किया गया। विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है,सिर्फ घुसपैठ का मुद्दा उठाकर सदन को भटकाने का प्रयास है।
वहीं सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बेल मिलने पर उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही कहा कि इस मामले में पहले ही हाईकोर्ट ने कहा था कि इनके खिलाफ कोई पर्याप्त साक्ष्य नहीं है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में किस बेस पर सुनवाई होती। इसलिए सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की हमलोगो को पूरा भरोसा था। ईडी ने सीएम को परेशान करने के लिए मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले गई। आज सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की अपील को खारिज कर दिया।
मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सीएम हेमंत सोरेन को झूठे केस में फंसाने का काम किया था।

