कांग्रेस कोटे के चारो मंत्री को बदला नहीं गया तो हमलोग दूसरा कदम उठाएंगे:राजेश कच्छप
रांची: चंपई मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही कांग्रेस के अंदर घमासान हो गया है। नए मंत्रिमंडल में कांग्रेस के सभी पुराने चेहरे को ही रिपीट करने से कांग्रेस के12 विधायक नाराज हो गए हैं। शनिवार देर शाम सभी दिल्ली रवाना हो गए। वहां पर अलाकन के सामने अपनी बातों को रखेंगे। शनिवार को दस विधायक दिल्ली गए हैं और दो विधायक रविवार को जायेंगे। नाराज विधायकों में खिजरी विधानसभा क्षेत्र से राजेश कच्छप ने कहा कि नए मंत्रिमंडल विस्तार में जब झामुमो में नए चेहरे को मंत्री बनाया गया तो कांग्रेस में नए चेहरे को क्यों नहीं मौका दिया गया। जबकि हम लोगों को कांग्रेस के आलाकमान ने मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस के नए चेहरे को मौका मिलने का आश्वासन दिया था।
उन्होंने कहा कि क्या संगठन 2024 की लड़ाई उन चार पुराने मंत्री के भरोसे लड़ेगी। कांग्रेस में कई युवा चेहरे हैं और उन्हें यदि मंत्रिमंडल में जगह दिया जाता तो लोकसभा चुनाव में हम लोग मजबूती से भाजपा से मुकाबला करते।
कोई भी संगठन में एक लचीलापन होना चाहिए। ताकि सारे लोगों को अपनी बातों को रखने का मौका मिलना चाहिए। वर्तमान समय में कांग्रेस पार्टी के साथ बड़ी चुनौती है। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में तीन लोकसभा सीट है और तीनों लोकसभा को जीतना एक चुनौती से कम नहीं है।
हमलोग मिलकर तीनों लोकसभा सीट को आसानी से जीत सकते हैं।
विधायक ने कहा कि हम लोगों की मांग है कि चंपई सोरेन मंत्रिमंडल में कांग्रेस कोटे के चारो मंत्री को बदलाव किया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो कांग्रेस के 12 विधायक कड़े कदम उठाने को मजबूत होंगे।
विधायक ने कहा कि हर घर में लड़ाई होती है और इसका अंत नहीं होता है। मुझे विश्वास है कि आलाकमान हम लोगों की बातों को सुनेंगे और मांग पूरी करेंगे। उन्होंने राहुल गांधी नए चेहरे को मौका देते हैं।

