आइएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन रिमांड पर,प्लस हॉस्पीटल भी हो सकता है सील
रांचीः आइएएस पूजा सिंघल का प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन कुछ न कुछ नया डेवलपमेंट। अब प्रर्वतन निदेशालय ने पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह को रिमांड पर ले लिया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया था। सूत्रों के अनुसार लगातार पांच दिन तक सीए सुमन कुमार सिंह से पूछताछ की जाएगी। वहीं पूजा सिंघल की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा द्वारा संचालित प्लस हॉस्पीटल भी सील किया जा सकता है। बताया जा रहा है इसी हॉस्पीटल के जरीए ब्लैक मनी को ठिकाने लगाया जाता है। हालांकि अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार अब आयकर विभाग का फ्राड इन्वेस्टिगेशन यूनिट पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों की संपत्ति का आकलन कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अवैध रूप से कितनी संपत्ति अर्जित की है। इस काले कारनामें में कौन कौन लोग शामिल हैं।

