बिहार लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष बने आइएएस अतुल प्रसाद
पचनाः बिहार लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष की जिम्मेवारी वरीय आइएएस अफसर अतुल प्रसाद को सौंपी गई है। आर के महाजन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अतुल प्रसाद को बीपीएससी का नया चेयरमैन बनाया गया है। फिलहाल अतुल प्रसाद बिहार में डेवलपमेंट कमिश्नर हैं। आइआइटी कानपुर से पासआउट अतुल कई विभागों में अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। बिहार सरकार में कई विभागों के प्रधान सचिव भी रह चुके हैं।

