मैं हर परिस्थिति में हज़ारीबाग वासियों के साथ खड़ा हूँः जयंत
हजारीबागः हज़ारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने युक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपना अनुभव साझा किया । साथ ही यूक्रेन से भारत वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री सहित सांसद जयंत सिन्हा का आभार व्यक्त किया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने सहायता के लिये जब अपने सांसद से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत इस पर संज्ञान लिया और बच्चों की मदद करने में जुट गए। वे लगातार संपर्क और हर गतिविधि पर नज़र बनाये रहे। इस त्वरित कार्रवाई व सहायता के लिये परिजनों ने जयंत सिन्हा को धन्यवाद दिया। जयंत सिन्हा ने कहा कि मैं हर परिस्थिति में हज़ारीबाग वासियों के साथ खड़ा हूँ। मोदी सरकार विदेश में रह रहे हर भारतीय की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

