सीएलपी लीडर प्रदीप यादव की हर आवाज पर अल्पसंख्यक कांग्रेस साथ है: हुसैन खान

सदन में अल्पसंख्यकों की आवाज को उठाने पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने दी बधाई

रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में अल्पसंख्यकों के वर्षों की मांगों को सीएलपी लीडर प्रदीप यादव के द्वारा उठाए जाने पर अल्पसंख्यकों में खुशी की लहर है। वहीं शुक्रवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने डोरंडा स्थित प्रदीप यादव के आवास पर पहुंच कर उन्हें बधाई दिया है। इस मौके पर प्रदीप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात हुई और सीएम ने कहा कि अल्पसंख्यक के जितने मसले हैं उस पर सरकार गंभीरता पूर्वक कार्य करेगी। जल्द ही उर्दू एकेडमी टीचरों की बहाली, एमएसडीपी प्रोग्राम की योजना सभी धरातल पर नजर आएगी।
इस मौके पर प्रदेश संगठन महासचिव अख्तर अली ने कहा कि जिस अंदाज में सीएलपी लीडर प्रदीप यादव ने सदन में बातों को रखा वो कबीले तारीफ है। इनके अंदाजे बया से सरकार को भी अल्पसंख्यकों पर ध्यान गया। उनके बदहाली,अल्पसंख्यकों के शिक्षा, रोजगार इन सब मुद्दों पर अब सरकार को गंभीर होना पड़ेगा। वहीं रांची महानगर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि सीएलपी लीडर प्रदीप यादव की हर आवाज पर अल्पसंख्यक कांग्रेस उनके साथ खड़े नजर आएंगे। आज प्रदीप यादव ने मेरा संघर्ष को सदन में उठाने का कार्य किया है। इसके लिए उनको दिल से मुबारकबाद पेश करते हैं। आने वाले दिनों में महानगर अल्पसंख्यक कांग्रेस उनका मार्गदर्शन हमेशा चाहेगी । इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद अली, प्रदेश महासचिव अरशद उल, कादरी हसनैन, जड़ी मोहम्मद, असलम अंसारी, ओवैस अंसारी,मोहम्मद फैज, परवेज खान, तौकीर, अख्तर,रशीद, डेरियन मोजीबी अंसारी, इमरान अंसारी, मिनहाज अंसारी, सुभान खान के अलावा दर्जनों अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *