हरिकनक क्लब ने मनाया मेल्विन जॉन्स का जन्म दिवस
रांची: लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर द्वारा,लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जॉन्स का जन्मदिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रथम चरण में बच्चों के बीच टॉफी,बिस्किट,पाठ्य सामग्री एवं दुसरे चरण मे स्वेटर,टोपी इत्यादि गर्म वस्त्र जरूरतमंद लोगों के बीच का वितरण किया गया। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिकनक क्लब के अध्यक्ष लायन राजेश केडिया,सचिव लायन अमित मिश्रा,कोषाध्यक्ष लायन अंकित सराफ ,प्रसाशक सह रीजन चेयरपर्सन लायन प्रेम शंकर मिश्रा डिस्ट्रिक्ट 322 A,मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा,लायन प्रशांत कुमार,लायन साकेत अग्रवाल के साथ साथ क्लब के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे।यह जानकारी लायन शिव किशोर शर्मा ने दी है।

