जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन,15 से 29 आयु वर्ग के सैकड़ों युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

गोड्डा: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की जिला इकाई नेहरू युवा केंद्र गोड्डा के सौजन्य से जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया।मंगलवार को विवाह भवन में आयोजित इस युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के विभिन्न कला क्षेत्र के गणमान्य,राजनीतिक संगठनों के नेता एवं समाजसेवी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कुश कुमार , Act राजा ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि जयशंकर सिंह,गोड्डा जिला खेल संयोजक सुरजीत झा,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश झा,पूर्व नगर उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता नूतन तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी गप्पू सिन्हा,नगर उपाध्यक्षा वेणु चौबे,प्रो मिथिलेश कुमार,वरिष्ठ समाजसेवी शिवकुमार भगत व साज म्यूजिकल के इस्लाम कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा अतिथियों को मोमेंटो,अंग वस्त्र,डायरी व पेन भेंटकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में 15 से 29 आयु वर्ग के सैकड़ों युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम का मंच संचालन युवा स्वयंसेवक सौरभ झा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला युवा अधिकारी ने युवाओं को संदेश दिया कि भारत की सबसे महत्वपूर्ण शक्ति युवा शक्ति है। उन्हें बढ़ चढ़कर देश व समाज के हित में काम करना चाहिए।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला स्तर के युवा उत्सव में भाग लेंगे। तीनों स्तरों पर युवा कलाकार, लेखक, फोटोग्राफर, वक्ता प्रतिस्पर्धा करेंगे और पारंपरिक कलाकार देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेंगे। युवा उत्सव का विषय पंच प्राण था जिसमें :

— विकसित भारत का लक्ष्य
— गुलामी या औपनिवेशिक मानसिकता के सभी निशान को हटाना
— अपनी विरासत पर गर्व करें
— एकता और एकजुटता
— नागरिकों के बीच कर्तव्य की भावना का विकास

मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश झा ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए नेहरू युवा केन्द्र प्रभावी प्रयास कर रही है । युवाओं के कौशल को तकनीकी नवाचारों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को तराशने और निखारने के लिए ये संगठन लगातार प्रयासरत है। वही इस कार्यक्रम से समाज और देश को जो संदेश दिया गया उसकी भी सराहना की । कार्यक्रम में उपस्थित गोड्डा विधायक प्रतिनिधि जयशंकर सिंह जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के निर्माण और विकास में युवाओं की अहम भूमिका है ।युवा राष्ट्र शक्ति है। नगर उपाध्यक्षा वेणु चौबे ने कहा कि बताया कि इस तरह के युवा उत्सव में युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
वही मौजूद शहर के जाने माने समाजसेवी गप्पू सिन्हा जी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का काम करती है। गोड्डा की धरती पर प्रतिभा की कोई कमी नही है जरूरत है उसे सही मार्गदर्शन और उसके प्रतिभा को निखारने का।नेहरू युवा केंद्र इस काम को बखूबी कर रही है। जिला खेल संयोजक सुरजीत झा जी ने कहा कि नौजवानों को सही प्रेरणा सही मार्गदर्शन तथा सही दिशा निर्देशन नेहरू युवा केंद्र संगठन प्रदान करता है। मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि सह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश झा जी ने इस कार्यक्रम से समाज और देश को जो संदेश दिया गया उसकी सराहना की ।मौके पर भाषण प्रतियोगिता,मोबाइल फोटो प्रतियोगिता ,पेंटिंग प्रतियोगिता ,कविता लेखन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके विजेता को नकद पुरस्कार और शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया वही कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया । जिला स्तर पर पुरस्कृत विजेताओं को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।अंत में सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र और धनराशि प्रदान की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गोड्डा जिला के स्वयंसेवकों एवं नेहरू युवा केंद्र गोड्डा के पदाधिकारियों का योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *