रोशन मिश्रा के संग सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
रांची: भाजपा,रांची महानगर जिला के अध्यक्ष वरुण साहू की अध्यक्षा में भाजपा,रांची महानगर–जिला कार्यालय में *मिलन समारोह के दौरान पिस्का मोड़ निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता रोशन मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं तथा समाजसेवियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
मौके पर उपस्थित स्थानीय विधायक सी पी सिंह ने रोशन मिश्रा तथा उनके नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण कर रहे सभी कार्यकर्तागण का भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं के जुड़ने से भाजपा परिवार और मजबूत होगी ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा,रांची महानगर जिला के अध्यक्ष वरुण साहू ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर किया l महानगर अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा की आज झारखंड की जनता त्राहि त्राहि कर रही है, और झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन मानवता और कर्तव्य को ताखे पर रख कर युवाओं की लाश पर पत्नी के साथ नाच रहे हैं । झारखंड की जनता सब देख रही है, हेमंत सोरेन को सबक सिखाने और सड़ चुकी सरकार को शासन से बेदखल करने के लिए हज़ारों की संख्या में भाजपा से जुड़ रहे हैं। वरुण साहू ने यह भी कहा की आने वाले चुनाव में हेमंत की भ्रष्ट सरकार बुरी तरह सत्ता से बाहर होगी तथा भाजपा के नेतृत्व में झारखंड विकास की एक नई बयार देखेगा।
मिलन समारोह का संचालन बलराम सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र वर्मा ने किया।
मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से राँची विधायक सी पी सिंह, राँची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू,के साथ संजय जसवाल, ललित ओझा, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, विनय कुमार सिंह, पायल सोनी, ओम प्रकाश पाण्डे सहित भाजपा के सेकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा शालिग्राम ओझा, संतोष कुमार,रविशंकर सिंह, ओम निवास तिवारी, प्रवीण गुप्ता, जितेंद्र कुमार, नामित लाल, रोशन झा, पवन सिन्हा, विक्रांत सिंह, शुभम कुमार, सरोज कुमार, विशाल कुमार, अर्पण गुप्ता, सचिन यादव, श्याम गुप्ता, नंदकिशोर सिंह, अभय संकर, विश्वनाथ घोष, पंकज गुप्ता, चंदन झा सहित सैकड़ों की तादाद में विभिन्न क्षेत्रों के समाजसेवी भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया।।

