बेसिक प्रोग्राम के तहत सम्मान समारोह का आयोजन
खूंटी: जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में संचालित बेसिक प्रोग्राम के तहत मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बेसिक प्रोग्राम अंतर्गत बच्चों के अक्षर एवं अंक ( हिंदी एवं गणित) ज्ञान बढ़ोत्तरी की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व सीआरपी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा विभिन्न स्कूलों में संचालित बेसिक प्रोग्राम के तहत कक्षा 6 से लेकर 8 क्लास के बच्चों में अक्षर एवं अंक ज्ञान के क्षेत्र में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने प्रथम फाउंडेशन के सहयोग से संचालित उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आदिवासी बहुल खूंटी जिले के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, पर इन बच्चों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं रहने के कारण ये पिछड़ जाते है। इसी के मद्देनजर जिले के 286 स्कूलों में जिला प्रशासन द्वारा बेसिक प्रोग्राम चलाया जा रहा है, जिसका प्रत्याशित परिणाम प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि बेसिक प्रोग्राम के तहत प्राप्त सफलता में संबंधित शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने प्रखंड के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों व सीआरपी से अपील की कि भविष्य में बच्चों की शिक्षा के विकास में सदैव इसी तत्परता के साथ कार्य करते रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्कूल के कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उनपर विशेष घ्यान दिया जाना चाहिए ताकि उनकी साक्षर एवं गणितीय क्षमताएं सुदुढ़ हो सकें।
सम्मान समारोह में अड़की, मुरहू, खूंटी, रनिया, कर्रा और तोरपा प्रखंड की दो-दो सीआरपी एवं सहायक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही उक्त प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रिंसिपल को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अमीत कुमार, प्रथम फाउंडेशन के पदाधिकारी सहित प्रखंड के शिक्षक एवं सीआरपी उपस्थित थे।

