पीएम श्री कस्तूरबा बालिका विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन
खूंटी: पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कलामाटी में 18वां स्थापना दिवस सह पूर्ववर्ती छात्रा सम्मान मिलन का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के डीओ अपरूपा पाल चौधरी, एवं एडीपीओ मौजूद थे। कार्यक्रम में करीब 150 से अधिक पूर्ववर्ती छात्राएं शामिल हुई।सभी पूर्ववर्ती छात्रा ने इस विद्यालय से सभी को अपने जीवन में एक नई दशा मिली। कोई छात्रा यहां से पढ़कर इंजीनियर बनी तो कोई छात्र डॉक्टर तो कोई बैंक के कैशियर बनी। पूर्ववर्ती छात्रों ने वर्तमान के छात्रों को अपनी जीवनी बताई। अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि स्वाभिमान को जिंदा रखने के लिए बेटियों की रक्षा करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेटियों पूरा सम्मान देंगे तो ये तुम्हारा सपना साकार करेंगी। उन्होंने छात्राओं द्वारा दी गई भ्रूण हत्या कार्यक्रम की प्रस्तुति पर गंभीरता जताई।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी पूर्ववर्ती छात्र के पेरेंट्स मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जोती कुमारी ने की। इससे पूर्व अतिथि संग विभागीय अधिकारियों ने छात्राओं द्वारा सजाई गई स्टोलों का अवलोकन कर बेटियों के हुनर को धन्यवाद दिया।

