चतरा पहुंचे गृह सचिव और डीजीपी, कई बिंदुओं पर की विस्तृत समीक्षा

चतरा (गणादेश) : झारखंड के गृह सचिव एवं डीजीपी मंगलवार को चतरा पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने समाहरणालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की। बैठक के दौरान विशेष तौर पर अफीम की खेती पर हर हाल में रोक लगाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिले को शत प्रतिशत अफीम मुक्त किया जाय। इसके लिए अधिकारियों को समन्यवक स्थापित कर तथा अभियान चलाकर अफीम की खेती को नष्ट करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने यह भी कहा कि जो लोग अफीम की खेती करते हैं उन्हें चिन्हित किया जाय और उनकी संपत्ति को अटैच किया जाय। साथी साथ वैसे तस्कर जो अफीम की ट्रांसपोर्टिंग के धंधे से जुड़े हैं उनकी भी पहचान करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश गृह सचिव और डीजीपी ने पदाधिकारियों को दी। डीजीपी ने साफ तौर पर कहा कि इस काले धंधे से जुड़े बड़े मछलियों को पकड़ कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है। ईसके पूर्व आने वाले अधिकारियों का डीसी रमेश घोलप और एसपी विकास पांडेय ने पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया। बैठक में रांची, खूंटी, हजारीबाग, लातेहार, रामगढ़ और कोडरमा समेत करीब आधा दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदार समेत पुलिस और प्रशासनिक महकमे के अधिकारी उपस्थित थे।

फोटो :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *