होली की खुशियां बदली मातम में, अगलगी में एक साथ 16 बकरियों की मौत, दो लोग भी घायल

लोहरदगा : जिले के किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारी में जहां एक ओर लोग होली की खुशियां मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर नारी निवासी जगदीश महतो के परिवार के सरों पर आफतों का पहाड़ टूट गया। शनिवार को दोपहर 12 बजे आगजनी की घटना से एक साथ 16 बकरियों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक 12 वर्षीय बालक नमन महतो, प्रकाश महतो आग बुझाने में घायल हो गया। साथ ही घर में रखा अनाज, 4 साइकिल, इलेक्ट्रिक चाक सहित अन्य सामान बर्बाद हो गए।

लोहरदगा घटना से सदमे में परिवार

जानकारी के अनुसार, बकरी पालन और खेती बाड़ी से ही परिवार का भरण-पोषण हो रहा था और सब कुछ बर्बाद हो जाने से परिवार पूरी तरह सदमे में है। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया मीना कुमारी को मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर दुख व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिया है। वहीं किस्को पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *