सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में होली मिलन समारोह का आयोजन
रामगढ़: सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में ‘होली मिलन’ समारोह का आयोजन किया गया।इसमें विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्या सहित स्थानीय प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों की सहभागिता रही। समारोह का शुभारंभ प्रबन्ध समिति के सचिव गोपाल नायक,उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, सुजीत कुमार सिन्हा, सह सचिव सुधाकर सिंह,कोषाध्यक्ष आशीष झा ,सदस्य विवेक द्विवेदी ,प्राचार्य उमेश प्रसाद ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि एवं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। उपस्थित अतिथियों ने सबों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों का उत्सव है इसे सभी भाईचारे के साथ प्रेम एवं उत्साहपूर्वक मनाएं तथा आचार्य बच्चों के जीवन में ज्ञान-विज्ञान,अनुशासन, संस्कार का नया रंग भरने का संकल्प लें।
उन्होंने तमाम अभिभावकों एवं बच्चों को भी शुभ होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय की आचार्या द्वारा मनमोहक संगीत एवं नृत्य तथा हास्य-व्यंग्य से पुट ‘ झूठ का अदालत ‘ आदि आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । मंच संचालन गायत्री कुमारी, अतिथि परिचय उमेश चन्द्र महथा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य उमेश प्रसाद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्या शुक्ला चौधरी, ममता कुमारी, अमृता चौधरी, सुमन कुमारी , रेखा कुमारी,ज्योति राजहंस,रानी कुमारी, पूनम सिंह, ललिता गिरी, गायत्री पाठक, शशिकांत, इंद्रजीत सिंह, दुर्गा प्रसाद महतो, गौतम कुमार, बचुलाल तिवारी , मिथिलेश कुमार खन्ना आदि की प्रमुख भूमिका रही।