संस्कृति और जनमानस को जोड़ने वाली भाषा है हिंदी: सकलदीप भगत
खूंटी : मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पूर्व दिवंगत प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह जी ने 10 जनवरी 2006 को प्रति वर्ष विश्व हिन्दी दिवस के रूप मनाये जाने की घोषणा की थी। तब से लगातार पूरे विश्व में हिंदी की वैश्विक पहचान को लेकर हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत की गई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमें गर्व करना चाहिए कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है यह हमारी पहचान और हमारी संस्कृति के साथ-साथ जनमानस को जोड़ने वाली भाषा है। हिंदी मात्र एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी मातृभाषा है। हिंदी भाषा के व्याकरण की सरलता व उत्तमता को बुद्धिजीवों ने स्वीकारा है। इस वर्ष हिंदी दिवस की थीम है” एकता और सांस्कृतिक गौरव की वैश्विक आवाज”। इस मौके पर शिक्षिका सावित्री एवं रिया के साथ-साथ छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

