प्रेस कांफ्रेंस में भावुक हुई हिना शहाब, इंसाफ नहीं मिला तो छोड़ दूंगी सिवान, साहब की तरह ओसामा को फंसाया जा रहा है
सीवानः पूर्व सांसद शाहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा है कि ओसामा शहाब को बेकसूर है। जानबूझकर फंसाया गया है। अगर न्याय नहीं मिलता तो मैं सिवान छोड़कर चली जाऊंगी। बताते चलें कि विधान परिषद चुनाव के दौरान चार अप्रैल की संध्या निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के काफिला पर एके 47 से फायरिंग मामले में ओसामा शहाब सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले पर हिना शहाब ने कहा कि पहले से ही दुखों का पहाड़ टूटा है। असमय मेरे पति मुझे छोड़ कर चले गए और अब मेरे आंचल से मेरे बेटे को छीनने की कोशिश हो रही है। अगर ऐसा होगा तो उनके सामने सिवान को छोड़ने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा। हिना गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बोल रही थीं। उन्होंने फायरिंग मामले में बेटे को मुख्य साजिशकर्ता बताए जाने को लेकर जिला प्रशासन सहित सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की। कहा कि मेरा बेटा काफी दिनों से सिवान से बाहर है और ऐसे में जानबूझ कर उसे फंसाने की साजिश रची गई है।