पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हिमाचल के सीएम सुक्खू कोरोना पॉजिटिव निकले
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीएम सुक्खू की आज सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात होनी थी, जिसके लिए उनका कोरोना टेस्ट किया गया। जांच रिपोर्ट में उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सुक्खू को गले में खराश की दिक्कत थी, जिसके बाद 18 दिसंबर को उनका सैंपल लिया गया था। उनकी रिपोर्ट सोमवार को आई है। अब मुख्यमंत्री सुक्खू तीन दिनों तक दिल्ली के हिमाचल सदन में क्वारनटीन रहेंगे। सीएम सुक्खू राहुल गांधी की अगुवाई में राजस्थान पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे। लेकिन बाद में दिल्ली लौट आए थे, क्योंकि उनका सोमवार को प्रधानमंत्री से मिलने की भी योजना थी। इसके लिए पीएमओ से समय भी मांगा गया था। लेकिन अब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से यह मुलाकात टल गई है।

