खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार बाइक सवार, गंभीर रूप से घायल
कुडू – लोहरदग़ा : शंख लुकैया पथ कुडू थाना क्षेत्र के बड़की चापी के नजदीक शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े हुए ट्रक से जा टकराया। दुर्घना में उसके हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। घायल बाइक सवार को पुलिस ने 108 एंबुलेंस से सीएचसी कुडू भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लोहरदगा सदर रेफर किया गया था। चिकित्सकों द्वारा युवक की हालत गंभीर बताते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार लातेहार जिले के चंदवा थाना अंतर्गत चकला अम्बवाटांड़ निवासी स्व. विशेश्वर भगत का पुत्र इंद्रदेव भगत 40 किसी कार्य से लोहरदगा गया था जहां से देर रात वापस घर चकला लौटने के क्रम में बड़की चापी के समीप उसकी बाइक सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ।

