हाईकोर्ट ने होम सेक्रेट्री को अदालत में सशऱीर उपस्थित होने का दिया आदेश
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट ने होम सेक्रेट्री को हजारीबाग के बहुचर्चित ढेंगा गोलीकांड मामले में सशरीर उपस्थित होने का आदेश दिया है। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजय द्विवेदी की अदालत में हुई। अब इस मामले की सुनवाई आठ जुलाई को होगी। बताते चलें कि इस मामले में मंटू सोनी की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने सोनी को गोली मारी है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की गयी, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. यह घटना 14 अगस्त 2015 की है। जब किसान महौरली में पुलिस ने गोली चलायी थी.