पैरोल पर जेल से बाहर निकले हेमंत सोरेन,चाचा के श्राद्धकर्म में लेंगे भाग
रांची: भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पैरोल पर जेल से बाहर निकलें। जेल से बाहर आते ही वे सबसे पहले घर पहुँच, जहाँ दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे अपने परिजनों से मिले। इन मुलाक़ातों की तस्वीर उन्होंने ख़ुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हेमंत सोरेन आज बढ़े हुए मूँछें और दाढ़ी जिस रूप में दिखे वह पूरा लुक गुरुजी का दिखा।

