सहारा इंडिया में फंसे पैसे को लेकर हेल्प लाइन नंबर जारी
रांची: झारखंड सरकार के वित्त विभाग ने सहारा इंडिया सहित अन्य नन बैंकिंग कंपनियों और कॉर्पोरेटिव सोसाइटी में फंसे पैसे और दूसरी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. भुक्तभोगी यहां अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस हेल्पलाइन का नंबर 112 है. यह पुलिस हेल्प लाइन नंबर है. जमाकर्ता के यहां शिकायत दर्ज कराने पर वित्त विभाग सीआइडी (आर्थिक अपराध शाखा, झारखंड) के साथ मिलकर इसकी जांच और निदान में मदद करेगा.
बतातें चलें कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 10 मार्च को विधायक नवीन जायसवाल ने यह मामला उठाया था. उन्होंने नन बैंकिंग कंपनियों में झारखंड के लोगों का करीब 2500 करोड़ फंसे होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि तीन लाख लोग अपने पैसों को लेकर चिंता में हैं. राज्य सरकार हेल्पलाइन नंबर जारी करे. इससे पता लगेगा कि किसका कितना पैसा फंसा है. सहारा में काम करने वाले 60 हजार लोगों का जीना मुहाल हो गया है. स्थिति बदतर हो गई है. किसी की जान जा सकती है.
सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने इसे सही माना था. उन्होंने कहा था कि यह सही है कि सहारा में गांव देहात के लोगों का पैसा फंसा है. सहारा लिस्टेड कंपनी है. इसको सेबी कंट्रोल करता है. वित्त विभाग की ओर से सेबी और सहारा प्रमुख को लेटर भेज दिया गया है. सहारा के खिलाफ जो भी शिकायत मिल रही है, उसे सरकार देख रही है. विभाग इसके निदान के लिए हरसंभव प्रयास करेगा.