लालू परिवार को बेल का लड्डू पर राजद-भाजपा विधायकों में भारी संग्राम

पटना : रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के मामले में आज लालू-राबड़ी और मीसा भारती समेत 14 लोगों को आज एवेन्यू कोर्ट से निजी मुचलक पर जमानत मिलने बाद राजद में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। बिहार में चल रहे विधानमंडल बजट सत्र के दौरान राजद के तरफ से लड्डू बांटा जाना शुरू कर दिया गया। इसी दौरान सदन की कार्यवाही का विरोध कर रही विपक्षी पार्टी भाजपा के विधायकों को भी लड्डू दिया गया। जिसे लेने से भाजपा के नेता से मना कर दिया। इसके बाद भी इनलोगों को जबरदस्ती लड्डू खिलाया गया। इस दौरान हाथापाई भी हो गई। इतना ही नहीं पटना के कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा का कुर्ता भी इस दौरान फाड़ दिया गया।
इसे लेकर भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा जबरदस्ती मुझे लड्डू खिलाया जा रहा था। राजद के विधायक सदन के अंदर गुंडागर्दी कर रहे थे। वहीं विधानसभा के नेता विपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, हमारी पार्टी के नेता के तरफ से विरोध करने पर राजद विधायक के तरफ से हमलोगों के ऊपर जबरदस्ती लड्डू फेंका जाना शुरू कर दिया गया। अब हमलोग इसके और सदन में हमारी पार्टी के विधायक पर हुई एकतरफा कार्रवाई को लेकर राजभवन मार्च करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सभी भाजपा विधायक यहां थे और हमने उनके लिए (राजद) अंदर जगह छोड़ दी, लेकिन बाहर आकर वे गुंडागर्दी कर रहे हैं। लड्डू खिलाने के बहाने धक्का-मुक्की कर रहे हैं। राजद के विधायकों ने हमें परेशान किया। मैं राज्यपाल से इसकी शिकायत करूंगा।
दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने मंगलवार को सदन में माइक तोड़ने को लेकर विधायक लखींद्र पासवान समेत भाजपा के दो विधायकों को दिनों को लिए सस्पेंड कर दिया था। इसी के विरोध में विधानसभा के बाहर भाजपा के सभी विधायक राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
इसी दौरान खबर आ गई कि लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को कोर्ट से जमानत मिल गई है, जिसके बाद राजद विधायकों ने खुशी में मिठाइयां बांटनी शुरू कर दी। राजद विधायक जब भाजपा के नेताओं को मिठाई खिलाने गए, तो मामला उग्र हो गया और पक्ष-विपक्ष के बीच हाथापाई की नौबत हो गई।
इस तरह हुआ लड्डू युद्ध
जानकारी के अनुसार राजद के विधायक भाजपा विधायकों के बीच लड्‌डू लेकर पहुंचे और बांटने लगे। शेखपुरा से राजद के विधायक भाजपा विधायकों के पास मिठाई बांटने पहुंचे थे। इसी दौरान भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने लड्डू बांटने पर उन्हें वहां से जाने को कहा और खड़े हो गए। अचानक से उन्होंने लड्डू की थाली पर ऊपर की ओर हाथ मारा और थाली सहित लड्डू हवा में उछलते हुए जमीन पर जा गिरा। भाजपा विधायकों का आरोप है कि हमने मिठाई लेने से मना किया तो उन्होंने हमारे ऊपर डिब्बा फेंक दिया। बचौल ने कहा कि मुझे जबरदस्ती लड्डू खिलाया जा रहा था। नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजद विधायक मनोज यादव लड्डू चलाकर फेंकने लगे। विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि यह लड्डू जहरीला था। हम लोग इसकी जांच कराएंगे। इसी दौरान भाजपा विधायक अरुण सिन्हा से भी कहासुनी हो गई। भाजपा विधायक का आरोप है कि राजद विधायक उनके कुर्ते के ऊपर चढ़ गए। इससे कुर्ता फट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *