कवच न रहे ट्रेन में दुर्घटना भईल भारी..कैसन चौकीदारी, नेहा ने नए गाने में पीएम मोदी पर तंज

पटना : ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हो चुकी है। एक हजार से अधिक लोग घायल हैं। इस भीषण हादसे को लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को घेर रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव से इस्तीफे की मांग हो रही है। इस बीच चर्चित लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने अंदाज में सरकार पर निशाना साधा है। नेहा सिंह ने ट्रेन हादसे पर नया गाना गाने का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर जारी किया है। ‘कवच ना रहे ट्रेन में, दुर्घटना भईल भारी’ नाम के इस गीत में भोजपुरी सिंगर ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगा है। तोहर कैसन चौकीदारी, एजी केकर जिम्मेदारी! दो दिन के भीतर ही फेसबुक पर इस गाने को दस लाख और ट्विटर पर दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
नेहा ने अपने नए गाने के जरिए मोदी सरकार से ट्रेनों में सुरक्षा के दावे को लेकर सवाल किया है। वहीं, घटनास्थल पर पीएम मोदी के जाने को नेहा ने 2024 के चुनाव की रणनीति का हिस्सा बताया। गाने में उन्होंने कहा कि अच्छे दिन अब आ गए हैं। आपका धन्यवाद। अब ज्यादा टाल-मटोल मत करिए और अपनी गलती मानिए।
नेहा के गीत के बोल
कवच न रहे ट्रेन में, दुर्घटना भइल भारी,
तोहर कइसन चौकीदारी, एजी केकर जिम्मेदारी!
कवच के पैसा के करअ हिसाब, ऐ कल्कि अवतारी,
तू कहां निभवलअ यारी, तोहर कइसन चौकीदारी!
तीन लाख 12 हजार औउरी चाही कर्मचारी,
न त सेफ्टी मेंटनेंस, ट्रैक के सुधारी!
केहू के बेटा-बेटी मरलें, केहू के बाप-महतारी,
ओहिजा गइल बाड़े साहेब करे 24 के तैयारी!
अच्छा दिन आईल…थैंक्यू, अब इस्तीफा करअ जारी,
कसर-मसर मत करअ, अब आपन मानअ गुनहगारी!
नेहा सिंह राठौर ने यह गीत 5 जून को अपलोड किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक दो लाख से ज्यादा लोग इसे सुन चुके हैं। नेटिजन्स इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *