झारखंड हाईकोर्ट में विधानसभा नियुक्ति मामले की सुनवाई टली
रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को विधानसभा में नियुक्ति मामले की सुनवाई टल गई। खंडपीठ के नहीं बैठने के कारण सुनवाई टली. इस मामले की सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस की बेंच शुक्रवार को नहीं बैठी। बताते चलें कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम के समय झारखंड विधानसभा में हुई सभी नियुक्तियों को लेकर प्रार्थी शिवशंकर शर्मा और अधिवक्ता राजीव कुमार की तरफ से याचिका दायर की गई है. आलमगीर आलम के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर, विधानसभा नियुक्ति घोटाले की सीबीआई जांच की मांग याचिका के माध्यम से की गयी है. प्रार्थी शिव शंकर शर्मा ने विधानसभा में नियुक्ति घोटाले मामले की सीबीआई से जांच कराने की भी मांग की है.

