शेल कंपनी मामले में अब 23 जून को होगी हाईकोर्ट में सुनवाई
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को शेल कंपनी के मामले में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट में हुई। सुनवाई के दौरान इदालत से समय देने का आग्रह किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 23 जून को होगी। सरकार की ओर से वकील पीयूष चित्रेश ने कोर्ट समक्ष उपस्थित हुए। इसके पहले बुधवार को राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में आइए दायर किया गया. जिसमे सुनवाई टालने की मांग की.थी. लेकिन कोर्ट ने इससे इंकार कर दिया था । बताते चलें कि पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इस याचिका को सुनने योग्य करार दिया था। महाधिवक्ता ने कहा था कि मामले की सुनवाई हाइब्रिड मोड में किया जाये. जिसपर चीफ जस्टिस ने कहा था कि फ़िज़िकल सुनवाई में क्या परेशानी थी.