मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े शेल कंपनी मामले में अब चार अगस्त को होगी सुनवाई
नई दिल्ली। सुप्रीमो कोर्ट में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े शेल कंपनी और खनन पट्टा मामले में सुनवाई अब चार अगस्त को होगी। बताते चलें कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से अलग-अलग याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। दोनों याचिकाओं के जरीए झारखंड हाई कोर्ट के उस निर्णय को चुनौती दी गई है, जिसके तहत हाईकोर्ट ने सीएम के करीबियों के शेल कंपनी चलाने और सीएम को माइनिंग लीज दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका को वैध करार दिया है. इस मामलो को वैध करार देने के साथ झारखंड हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई भी कर रहा है।

