स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय को भेजा नोटिस, सरयू राय ने कहा मंत्री जी मुझ पर मुकदमा करने का साहस करें
रांची। कोविड प्रोत्साहन राशि के मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और निर्दलीय विधायक सरयू राय अब आमने सामने हो गए हैं । सरयू राय के आरोपों के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी पलटवार किया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सरयू राय को वकील के माध्यम से एक नोटिस भेजा है। इसकी जानकारी खुद सरयू राय ने दी है राय ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री ने अपने वकील के माध्यम से मुझे नोटिस भेजा है।. नोटिस ई-मेल द्वारा कल दोपहर 2 बजे मेरे राँची कार्यालय को मिला है. नोटिस की मियाद परसों दोपहर में ख़त्म हो जायेगी.। नोटिस मिलने के बाद सरयू राय ने कहा कि नोटिस इस लायक़ नहीं है कि इसका जवाब दिया जाय।. उन्होंने बन्ना गुप्ता को चुनौती देते हुए कहा है कि नोटिस की मियाद ख़त्म होते ही मंत्री मुझ पर मुक़दमा करने का साहस करें. मैं मुक़दमा की प्रतीक्षा करूंगा.

