डॉक्टर पर हुए हमले पर विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा,जरा आप भी सुनिए….
रांची: झारखण्ड में लगातार डॉक्टरों के ऊपर हो रहे हमले के विरोध में झारखण्ड डॉक्टर एसोशिएशन और फार्मासिस्ट ने पूरे झारखण्ड में मेडिकल सेवा बाधित कर दिया है।
इस गम्भी मामले को सुलझाने के बजाय राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उलझाने वाला बयान दिया है। विधानसभा सत्र से कुछ घंटे पहले स्वास्थ मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि एक डॉक्टर के पिटाने से लॉ एंड ऑर्डर नही बिगड़ता है। जिस व्यक्ति पर पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवा सुचारू रूप से बहाल करने की जिम्मेवारी हो उसी की ओर से इस तरीके का बयान कही न कही गैर जिम्मेदाराना लगता है। राज्य में आज स्वास्थ सेवा को लेकर जो हालात बने हुए हैं कही ऐसा न हो कि स्वास्थ मंत्री के इस बयान से डॉक्टरों में और आक्रोश भर जाय और आंदोलन तेज होने से स्थिति बत से बत्तर हो जाय।
आपको फिर सुनाते मंत्री जी का बेतुका बयान।