हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने किया स्वास्थ्य शिविर का बहिष्कार, पूछा सीएम की तस्वीर क्यों नहीं लगाई

रांचीः राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता का पारा उस समय चढ़ गया, जब देखा कि शिविर में सीएम हेमंत सोरेन का फेटाो ही नहीं लगा हुआ है। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन खूंटी में किया गया था। वे खूंटी जाकर भी मेगा हेल्थ शिविर के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से दो टूक कहा कि इस कार्यक्रम में न तो सीएम को बुलाया न ही मंच पर सीएम की तस्वीर लगाई गई। पूरा कार्यक्रम भाजपामय कर दिया गया है। हेल्थ डिमार्टमेंट राजनीति का हिस्सा नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि की केंद्र स्वास्थ्य पर राजनीति कर रही है जो संघीय ढांचे की विरुद्ध है। स्वास्थ्य शिविर में केंद्र और राज्य दोनों के संसाधन लगे थे, ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नहीं बुलाना उनका अपमान है। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नहीं बुलाने के लिए खूंटी के उपायुक्त को भी जिम्मेदार ठहराया। हेल्थ मिनिस्टर यहीं नहीं रूके उन्होंने हेल्थ डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से भी फोन कर पूछा कि इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुलाया गया था या नहीं। बताते चलें कि यह कार्यक्रम भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *