हाईपीएंडटी स्टेशन का स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

रांची : रिंग रोड से हटिया मार्ग के टोनको में हाई पी एंड टी पैट्रोल पम्प स्टेशन नितिन तिर्की एवं पूजा अमृता उरांव द्वारा संचालित भारत पेट्रोलियम पम्प का उद्घाटन स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डां. इरफान अंसारी, खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप एवं कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। पम्प खुलने से पहले पेट्रोल पंप के संचालक के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पारंपरिक सरना गमछा एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के खुलने से आस पास के ग्रामीणों एवं राहगीर को अब पेट्रोल- डीजल के लिए परेशान नहीं होना पड़े़गा। आसानी से लोग इस नए पेट्रोल पंप से पेट्रोल- डीजल ले सकेंगे। उद्घाटन के मौके पर क्वींस ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म एंजेल मेरिना तिर्की, SP स्पेशल ब्रांच मनीष टोप्पो, ADM रजनी इंदवार, शशि पन्ना, नवा विहान फाउंडर आर. अजय, एक्सक्यूटिव इंजीनियर संदीप तिर्की, डॉ. अलंकार उराँव, जिला परिषद सदस्य रिता होरो, मुखिया जिता कच्छप, कल्याण लिण्डा, माधो कच्छप, लाल मोहितनाथ शाहदेव, अजीत एक्का, शंकर गोप, आयुब अंसारी, अजीत सिंह, अरुण गोप, किशोर कांशी, आकाश तिर्की, विनोद कच्छप एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *